मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेगांव सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए देने के निर्देश दिए 

घायलों को दी गई रेडक्रॉस से 5-5 हजार की सहायता राशि

 

खरगोन. जिले के सेगांव में 30 नवंबर 2024 को हुई सड़क दुर्घटना में बस के पलटने से चार लोगों की मृत्यु हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और उनके परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से 02-02 लाख रुपए की राशि देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश भी दिए हैं।

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इस दुर्घटना में घायल 13 लोगों को रेडक्रॉस की ओर से 05-05 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। खरगोन एसडीएम श्री बी.एस. कलेश ने जिला चिकित्सालय में उपचाररत सभी 13 घायलों को 05-05 हजार रुपये की राशि की चेक प्रदान किए और उनका हाल-चाल जाना। खरगोन के समाजसेवी श्री कमलेश भंडारी द्वारा सभी 13 घायलों को 01-01 हजार रुपये की सहायता राशि और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े अपनी ओर से दान किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.एस. सिसोदिया एवं सिविल सर्जन डॉक्टर ए.एस. चौहान भी मौजूद थे। डॉक्टर चौहान ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है और सभी खतरे से बाहर है।

 

आज सेगांवा में बस दुर्घटना के घायलों के हाल जानने विधायक बालकृष्ण पाटीदार जिला अस्पताल पहुंचे।

विधायक ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ शेपटा को घायलों में दमोह से आए नर्मदा परिक्रमा वासीयों को भोजन,आवास ओढ़ने बिछाने सहित उन्हें स्वस्थ होने तक भर्ती रखने के निर्देश दिए।

हाल चाल जानने पर घायलों ने विधायक से कहा कि हमारे झोले,कपड़े और आवश्यक सामग्री गुम गई तो विधायक ने उनकी चिंता दूर करते हुए इसकी व्यवस्था करने का कहा है।

Next Post

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने जीता सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब

Sun Dec 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 01 दिसंबर (वार्ता) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूके लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप […]

You May Like