मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सामने व अमृत गार्डन पर होगा
नीमच: मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 6 जुलाई 2024 से जलगंगा संवर्द्धन योजना एवं एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत प्रारंभ किए वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा जिलाधीश श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में 12 जुलाई, शुक्रवार को नीमच शहर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज प्रात:9.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने ग्रीनबेल्ट व योजना क्र. 34 स्थित अमृत गार्डन पर पौधारोपण का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा एवं शहर में 68 स्थानों पर आज पौधारोपण कार्यक्रम होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद् नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ट ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के सामने ग्रीनबेल्ट व योजना क्र. 34 स्थित अमृत गार्डन में पौधारोपण कार्यक्रम सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा, जिलाधीश श्री दिनेश जैन, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिंह परमाल के साथ ही सभी नपा सभापतिगण एवं पार्षदगण, स्वयंसेवी संस्थाओं, पर्यावरणप्रेमी संस्थाओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों व गणमान्य नागरिकों की गौरवमयी उपस्थिति में होगा।