मंदिर की सफाई के दौरान चाली की बल्ली टूटने से 20 फीट नीचे गिरे थे मजदूर
जबलपुर: श्री दिगम्बर जैन मंदिर दयोदय तीर्थ तिलवारा में शनिवार शाम मंदिर की सफाई और काई की छिलाई के दौरान हादसा हुआ था। जब राजस्थान के मजदूर चाली में बल्लियों के सहारे छिलाई का काम रहे थे तभी बल्ली टूट गई थी और मजदूर 20 फीट नीचे गिर गये थे जिससे चार मजदूरों को चोटें आ गई थी घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां से दो मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिन्होंने इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया है।
विदित हो कि श्री दिगम्बर जैन मंदिर दयोदय तीर्थ तिलवारा में मंदिर की सफाई और काई की छिलाई का काम चल रहा है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे जब मजदूर चाली भाड़ा बांधकर काम करते थे। चाली बल्लियों के सहारे थे जिनमें से एक बल्ली टूट गई और चार मजदूर नीचे गिर गये। हादसे में मजदूर आकाश सोनवाल, पंकज सोनवाल, सूरज सोनवाल, मोनू सोनवाल चारों निवासी महावीर जी नगर जिला करौली राजस्थान को चोटें आई थी जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था इसके बाद सूरज और मोहित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी हैं।