नवभारत न्यूज
खंडवा। पंधाना थानाक्षेत्र के बड़ा बोरगांव में ज्वेलरी की दो दुकानों से नौ बदमाशों की गैंग ने धावा बोल दिया। हाईटेक तरीके से ये एक करोड़ से अधिक का सोना चांदी ले गए।
बदमाशों ने आधी रात में यह वारदात की, जो सीसीटीवी में कैद हो गई। उनकी पीठ पर पिट्टू बैग बंधे थे। हाथ में औजार और गुलेल नजर आए। किसी के हाथ में शटर काटने के सामान भी थे। चोरी का माल देर दोपहर तक तय नहीं हो पाया था कि कितना सामान ले गए। दोनों दुकानदार सर्राफा व्यवसाई हैं।
मुखबिरी बिना
ऐसी वारदात नहीं
अधिकतर गिरवी गाटे का धंधा करते हैं। इससे लगता है कि पहले मुखबारी की गई। फिर प्लानिंग से शटर उचका दिए गए। इसे चोरी के बजाय डकैती जैसा कारनामा कहें, तो गलत नहीं होगा। चोरी के माल की कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।
पढ़े लिखे दिखे नकबजन
हाथों में गुलेल का मतलब बोरगांव क्षेत्र के आसपास के ही जंगली पट्टी वाले लोग हो सकते हैं। वीडियो में चाल चलन से यह पढ़े लिखे एटीट्यूट वाले नजर आ रहे हैं। सबके चेहरे पर नकाब था। शटर भी उन्होंने एक्सपीरियंस होल्डर की तरह उचका दिए। सोने चांदी के जेवर वाले बैग से तरीके से एक दूसरे को पास कर रहे थे।
गिरवी का माल ज्यादा
बारिश के मौसम में गिरवी का धंधा ज्यादा होता है। किसान यहां ज्यादा हैं। यह भी हो सकता है कि गिरवी का माल व्यापारियों ने अपनी दुकान में ही रख रखा होगा, इसलिए चोरी बड़ी कही जा सकती है।
एएएसपी के नेतृत्व में खोजबीन शुरू
एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि, जयदीप ज्वेलर्स और चंचल ज्वेलर्स दुकानों के प्रकाश सोनी और सिताब सोनी ज्वेलर्स हैं । उनकी दुकानों में देर रात कुछ बदमाशों ने नकबजनी की है । वे वहां से सोने और चांदी के जेवरों के कुछ बॉक्स लेकर गए हैं ।
इसके बाद सुबह जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी लगी, तब से मौके पर सभी पुलिस के आला अधिकारी और डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौजूद हैं ।
जल्द चोरों तक
पहुंचेगी पुलिस
अभी प्रारंभिक जांच की जा रही है, और अभी तक ज्वेलर्स द्वारा भी बताया नहीं गया है कि उनका कितना गोल्ड था, और इसमें कितना गया है । वह भी अभी हिसाब मिला रहे हैं। जिसके बाद एफआईआर दर्ज होगी । हालांकि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है ।
डॉग और फिंगर एक्सपर्ट पहुंचे
फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस घटना में अब तक चोरी गए माल का हिसाब नहीं लगाया जा सका है।
फुटेज ही खोलेंगे राज
इधर, घटना से जुड़े इनमें से ही एक दुकान के बाहर और भीतर लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जिसमें नकाबपोश बदमाश बाइक से आते हुए दिख रहे हैं, जिनकी संख्या नौ हैं । ये पहले शटर को उचकाकर उसके बाद दुकान का लोहे का चैनल गेट काट देते हैं। दुकान के अंदर रखे ज्वेलरी के बॉक्स उठाकर बाहर खड़े अपने साथियों को देते जाते हैं। बाहर खड़े चोरों के नकाबपोश साथी इस माल को जमा करते जाते हैं।