रूस में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

व्लादिवोस्तोक, 17 सितम्बर (वार्ता) रूस के सुदूर पूर्व के अमूर क्षेत्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में एक पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

ज़ेया जिले में स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने मंगलवार को बताया कि रॉबिन्सन आर66 हेलिकॉप्टर सोमवार को लापता हो गया था। उसे उस स्थान के पास पाया गया जहाँ उसका आपातकालीन बीकन सक्रिय हुआ था।

एक अधिकारी ने कहा, “हेलिकॉप्टर मिल गया है और उसमें सवार सभी तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।”

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि हेलिकॉप्टर का आपातकालीन बीकन सिग्नल सोमवार शाम को प्राप्त हुआ था, जिसके बाद लगभग 20 कर्मियों और सात उपकरण इकाइयों के साथ खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।

सोने की खनन कंपनी हेरगू के स्वामित्व वाला यह हेलिकॉप्टर कंपनी के क्षेत्र में उड़ान भर रहा था।इस दौरान वह लापता हो गया था।

बचाव दल ने खोज शुरू होने के कुछ घंटों बाद आज दोपहर को मलबा का पता लगाया।

रूसी जांच समिति के पूर्वी अंतरक्षेत्रीय परिवहन विभाग ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि की है।

Next Post

भक्तों ने जादमी बैराज पर विधि-विधान से किया श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर, 17 सितंबर. जितनी खुशी बप्पा के आगमन की थी, तो उतनी ही मायूसी बप्पा की विदाई के वक्त भी दिखी. मंगलवार को भक्तों की आंखे खुशी के साथ नम भी थी. बावजूद इसके लोगों ने नाच […]

You May Like