जबलपुर: क्राइम ब्रांच और हनुमानताल पुलिस की संयुक्त टीम ने दो चाकूबाजों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से दो चायना चाकू जब्त किए गए है। टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि क्राईम ब्राचं एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम को संदिग्धों की चेकिंग के दौरान दुर्गा चौक बाबाटोला छरछरा में नसीम अहमद 19 वर्ष निवासी शहनवाज मदरसा के पास सोना बाई की गली हनुमानताल को पकड़ा गया जिसके पास से चाकू जब्त की गई।
चाकू के संबंध में पूछताछ करने पर दोस्त जिशान द्वारा िरखने के लिये देना बताया आरोपी के कब्जे से चाईना चाकू बटनदार जप्त करते हुये आरोपी नसीम अहमद एवं जिशान के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार बाबाटोला तीन कुआ निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में अहमद अली 19 वर्ष निवासी शहनवाज मदरसा मदार छल्ला हनुमानताल को चाकू के साथ दबोचा गया।