इस बार न के बराबर बारिश हुई
शाजापुर, 8 सितंबर. रविवार सुबह से ही इसी तरह का मौसम है. जिसके चलते अब बारिश की रही.सही उम्मीद भी धुमिल हो गई. बता दें कि शहर में इस बार न के बराबर बारिश हुई है. जिसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. इस बार मानसून लेट भी आया और बिन बरसे लौट भी गया. शहर को छोड़ दें तो कई जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिली. वहीं यदि शाजापुर शहर की बात की जाए तो यहां केवल दो या तीन बार ही तेज बारिश हुई है जिसने शहरवासियों की वर्ष भर की पेयजल समस्या का तो समाधान कर दियाए लेकिन उसके बाद जो बादल रूठे तो आज तक शहर में बारिश का अभाव बना हुआ है. रविवार को भी नगर में घना अंधेरा छा गया और लगा कि तेज बारिश होगी, लेकिन केवल बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया. मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि रविवार देर रात तक बारिश की संभावना है जिसकी भी संभावना कम ही है. इसके बाद शहर में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश की संभावना न के बराबर है.