गरज-चमक के साथ हो रही बूंदाबांदी

इस बार न के बराबर बारिश हुई

 

शाजापुर, 8 सितंबर. रविवार सुबह से ही इसी तरह का मौसम है. जिसके चलते अब बारिश की रही.सही उम्मीद भी धुमिल हो गई. बता दें कि शहर में इस बार न के बराबर बारिश हुई है. जिसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. इस बार मानसून लेट भी आया और बिन बरसे लौट भी गया. शहर को छोड़ दें तो कई जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिली. वहीं यदि शाजापुर शहर की बात की जाए तो यहां केवल दो या तीन बार ही तेज बारिश हुई है जिसने शहरवासियों की वर्ष भर की पेयजल समस्या का तो समाधान कर दियाए लेकिन उसके बाद जो बादल रूठे तो आज तक शहर में बारिश का अभाव बना हुआ है. रविवार को भी नगर में घना अंधेरा छा गया और लगा कि तेज बारिश होगी, लेकिन केवल बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया. मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि रविवार देर रात तक बारिश की संभावना है जिसकी भी संभावना कम ही है. इसके बाद शहर में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश की संभावना न के बराबर है.

Next Post

सरसी के प्रवास पर पहुचे उपमुख्यमंत्री को राजाधिराज मंदिर की सुध आयी

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों से राजाधिराज मंदिर की ली जानकारी सतना 8 सितंबर ,प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रविवार को बाणसागर स्थित सिरसी टापू से मार्कण्डेय होकर लौटते समय देवराजनगर पहुंचे ।वहा स्थानीय लोगो […]

You May Like