राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को होने जा रही है। इसमें इंदौर नगर निगम के संपत्तिकर और जलकर में बड़ी छूट मिलने वाली है।

इंदौर। यह लोक अदालत नगर निगम के सभी जोनल ऑफिस और नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित होगी।महापौर ने जानकारी देते हुए कहा कि *शनिवार 13 जुलाई को लोक अदालत है, मैं आपके माध्यम से इंदौर की जागरूक और समय पर टैक्स देने वाली जनता से आग्रह करता हूं। कि इस लोक अदालत का लाभ जरूर लें और इसमें शत प्रतिशत छूट भी हम दे रहे हैं और पोर्टल लगभग अब ठीक से काम करने लगा है मैं यह भी जानकारी दे दूं कि हमने मध्य प्रदेश सरकार से अनुमति ले ली है कि इंदौर का अपना खुद का पोर्टल हो और इसे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है ।संभवतः जनवरी 2025 से डिजिटल इंदौर का हमारा संकल्प पूरा होगा ।भोपाल से लगातार कोऑर्डिनेशन हो रहा है वर्तमान पोर्टल भोपाल से ऑपरेट होता है हमने सभी जानकारी फीड और जितना भी डाटा था अब हमने लगभग सभी रिकवर कर लिया है। हम प्रयास करेंगे कि शहर की शत प्रतिशत नागरिकों को अच्छी और सुगम सुविधा मिले।*

Next Post

ड्रेस तथा कॉपी-किताबों के संबंध में स्कूलों की मोनोपॉली समाप्त करने के लिए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की बड़ी कार्यवाही

Fri Jul 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   *इंदौर के दो प्रायवेट स्कूलों पर लगाया दो-दो लाख रुपये का अर्थदण्ड* — *नारायणा-ई टेक्नो स्कूल एवं ज्ञान कार्निवाल पर की गई कार्यवाही* —- *विद्यालय एवं निर्धारित दुकान से विक्रय की जा रही थी ड्रेस एवं […]

You May Like

मनोरंजन