ऑनलाइन सट्टे के खुलासे में हुआ 

26 मोबाइल नंबर और 13 बैंक खातों का हुआ इस्तेमाल

नवभारत न्यूज

इंदौर. क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले ऑनलाइन सट्टे के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 26 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनका उपयोग सट्टे के संचालन के लिए किया जा रहा था. साथ ही सट्टे की रकम 13 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही थी. इस मामले में क्राईम ब्रांच को मुख्य आरोपी डेनियल के वर्चुअल नंबर की भी जानकारी मिली हैं, जिसे जांच में लिया गया है. जल्द ही डेनियर भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

एडिशनल डीसीपी क्राईम राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले मानवता नगर इलाके में स्थित एक मकान पर छापा मार कर यहां से मंदसौर के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह अड्डा पिछले एक साल से संचालित हो रहा था, जिसमें हर दिन 10 से 12 लाख रुपए का लेनदेन किया जा रहा था. सट्टे का पैसा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम और दिल्ली में स्थित 13 बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके थे. पुलिस अब इन बैंक खातों की विस्तृत जानकारी निकालने में जुटी है. वहीं जांच में यह भी पता चला कि स्ट्टे के संचालन में 26 मोबाइल सिम का उपयोग किया गया, जिनकी लोकेशन मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली बिहार, असम, आंध्रप्रदेश और झारखंड में मिली है. इन सभी सिम के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाले जा रहे हैं. साथ ही दुबई के डेनियल के वर्चुअल नंबर की भी जांच की जा रही है.

 

बॉक्स…

 

वेबसाइट और डोमेन की जांच

सट्टे के लिए रॉक एक्सचेंज नामक वेबसाइट का उपयोग हो रहा था. पुलिस इसकी चार वेबसाइटों के डोमेन सर्वर और आईपी एड्रेस की जानकारी जुटा रही है. क्राईम ब्रांच अब आरोपियों से सट्टे के नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनके संचालकों के बारे में जानकारी जुटा रही है. जिससे इस खेल में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जा सकती है.

Next Post

एसआई के साथ झूमाझटकी करने वाले आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज 

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * सीधी-खड्डी मार्ग स्थित बारी गांव में बिना सूचना के चक्काजाम को हटाने गये बम्हनी चौकी प्रभारी के साथ हुई घटना   नवभारत न्यूज सीधी / सेमरिया 17 दिसम्बर । जिले के सीधी-खड्डी मार्ग में स्थित बारी […]

You May Like