नेक टीम ने कॉलेज एलुमनाई से की चर्चा, भूतपूर्व छात्र संगठन के सदस्यों ने कॉलेज के विकास हेतु नवाचार की मांग की

अलीराजपुर : क्रांतिकारी शहीद छीतूसिंह किराड शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में गत दिवस राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) की टीम द्वारा ग्रेडिंग एक्सरसाइज की गई। इस टीम द्वारा मूल्यांकन में निर्धारित भूतपूर्व छात्र संगठन के सदस्यों से भी मुलाकात की। नेक की इस टीम में डॉक्टर सुबिर मैत्रा रजिस्ट्रार रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी कोलकाता, डॉक्टर के मुथुरामन कन्यायन, डीन अन्नामलाई यूनिवर्सिटी तमिलनाडु एवं डॉक्टर चंद्रमौलि बाथिनी प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय तेलंगाना थे। टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में पूर्व विद्यार्थियों पत्रकार श्री अशोक ओझा पत्रकार, श्री राजेश राठौर एडवोकेट, श्री सुधीर जैन ऐडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता, श्री रमन सोलंकी एडवोकेट, श्री विक्रम सेन पत्रकार, श्री मुन्ना बेड़िया उद्योगपति, सुश्री पूनम सोमानी टैक्स कंसलटेंट, दीपक दीक्षित पत्रकार, विकास बंबोरकर अध्यापक, दिनेश गुप्ता रिटायर्ड मंडी कर्मचारी कादुसिंह डूडवा समाजसेवी आदि पूर्व छात्रों से विस्तृत मुलाकात की. श्री अशोक ओझा ने महाविद्यालय के प्रथम बैच 1972 के छात्र के रूप में अपना परिचय देकर उनके द्वारा महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने हतु किए गए आंदोलन एवं पश्चात किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। समाजसेवी ऐडवोकेट श्री सुधीर जैन ने पूर्व में ला कॉलेज की स्वीकृति लाने एवं विद्यार्थियों को निरंतर सामाजिक, नैतिक देशभक्ति एवं समाजसेवापूर्ण विविध प्रशिक्षण सत्रों के साथ ही महाविद्यालय में विभिन्न करियर कोर्सेज शुरू करवाने में पूर्व छात्र संगठन द्वारा की जाने वाली सहभागिता एवं इसके संबंध में किए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एडवोकेट राजेश राठौर ने महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय के विविध विकास कार्य एवं छात्रहितो हेतु किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी. राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के अध्यक्ष श्री विक्रम सेन ने अलीराजपुर जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विशेषताओ की जानकारी दी साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की विकास यात्रा में उनके पिता श्री कमल सेन व उनके द्वारा किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टैक्स कंसलटेंट सुश्री पूनम सोमानी ने महाविद्यालय की विभिन्न फैकल्टी एवं उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी। पूनम ने स्थानीय महाविद्यालय को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से पृथक कर नव निर्मित खरगोन विश्वविद्यालय से जोड़े जाने पर आपत्ती लेते हुए कहा कि खरगोन बहुत दूर पड़ जाता है एवं एक तरफ है जो विद्यार्थियों के लिए समस्यामूलक है इसलिए पूर्ववत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर को ही विश्वविद्यालय के रूप में प्रशासनिक रूप से रख रखा जाना चाहिए । उद्योगपति श्री कृष्णकांत (मुन्ना) बेड़ियां ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को पुनः सम्बद्ध विश्वविद्यालय रखे जाने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री से किए गए पत्र व्यवहार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में प्रयास किये जा रहे हैं. दिनेश गुप्ता ने महाविद्यालय में खिलाड़ियों में प्रति रुचि जागृत करने की अत्यंत आवश्यकता जताई। समाजसेवी कादू सिंह दुधवा ने बैजनाथ मार्क सहयोग का आश्वासन दिया। पत्रकार दीपक दीक्षित महाविद्यालय में गार्डन विकसित करने के बारे में बताया। एडवोकेट रमन सोलंकी व अध्यापक विकास बंबोरकर ने भी बैठक को संबोधित किया। अपने अपने उद्बोधन में मैप टीम के अध्यक्ष डॉक्टर सुबीर नेत्र ने महाविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं एवं भविष्य में नवीन कोर्सेज प्रारंभ किए जाने या किसी प्रकार की कमी इत्यादि के विषय में उपस्थित भूतपूर्व छात्रों से सुझाव प्राप्त किया एवं राय मशवरा कर उनकी बात जानी अन्य सदस्य प्रोफेसर कन्याएं एवं प्रोफेसर चंद्रमौली ने और अधिक महाविद्यालय में और अधिक खेल सुविधाओं और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में पहल करने की बात कही साथ ही नवीन करियर कोर्सेज भी शुरू करने की बात कही। बैठक के प्रारंभ में नैक टीम के अधिकारियों का पुष्प कुछ बैठकर स्वागत पूर्व छात्र संगठन के सदस्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अल्पना बारिया वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर महेंद्र सिंह पूरा अध्यापक रमेश भिंडे हिप्रोफेसर राकेश अवश्य प्रोफेसर राकेश देवड़ा, प्रोफेसर अमित गढ़वाल सहित प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में पूर्व छात्र संगठन के सदस्य मौजूद थे।

Next Post

मोहन यादव ने प्रभात झा के शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज गुरुग्राम पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन पर उनके शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार […]

You May Like