रहवासियों से की चर्चा, स्वच्छता की दिलाई शपथ
इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के क्रम में आज सफाई अपनाओ- बीमारी भगाओ अभियान के तहत संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के क्रम में चलाए जा रहे अभियान का भी निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे.आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था की निरीक्षण के क्रम में आज सपना संगीता रोड, अग्रसेन चौराहा, टावर चौराहा, पलसीकर कॉलोनी, सैफी नगर, सिंधी कॉलोनी, माणिक बाग रोड, कलेक्टर चौराहा, मोती तबेला हरसिद्धि, मरी माता चौराहा, 15 वी बटालियन चौराहा, लक्ष्मीबाई अनाज मंडी झुग्गी बस्ती क्षेत्र, मालवा मिल क्षेत्र, शिवाजी नगर, बक्शी बाग, कुमार खाड़ी एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. आयुक्त ने 15वीं बटालियन पर आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड स्थल का भी निरीक्षण किया. आयुक्त ने लक्ष्मीबाई अनाज मंडी झुग्गी बस्ती क्षेत्र में तथा शिवाजी नगर बक्शी बाग बस्ती क्षेत्र में रह वासियों से सफाई व्यवस्था के क्रम में चर्चा की गई. उन्हें सफाई अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.
गाजर घास कटाई का
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत वर्षाकाल के दौरान संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु पलसीकर कॉलोनी उद्यान से गाजर घास कटाई तथा क्षेत्र में फागिंग अभियान का शुभारंभ किया गया. उक्त अभियान के तहत रविवार के दिन पूरे शहर में गाजर घास कटाई एवं मच्छर नाशक फागिंग का अभियान शहर के समस्त वार्ड एवं झोन क्षेत्र में चलाया गया. अभियान के तहत फागिंग मशीन के माध्यम से धुआं एवं कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव किया गया.