एचएस प्रणॉय और समीर वर्मा ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में

सिडनी (वार्ता) भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणॉय ने इजरायल के मिशा जिल्बरमैन और समीर वर्मा ने सिंगापुर के लोह कीन यू को हराकर गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 प्रतियोगिता के अपने राउंड ऑफ 16 में इजरायल के मिशा जिल्बरमैन को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया।

एकल वर्ग में प्रणॉय का क्वार्टरफाइनल में मुकाबला जापान के कोडाई नाराओका से होगा।
जनवरी में इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद यह पहली बार है जब प्रणॉय दूसरे राउंड से आगे बढ़े हैं।

वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत के समीर वर्मा ने सिंगापुर के लोह कीन यू को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
समीर ने पूर्व विश्व चैंपियन पर 62 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 14-21, 21-19 से जीत हासिल की।
समीर ​​अगले राउंड में चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से मुकाबला करेंगे।

35वें नंबर के किरण जॉर्ज दूसरे राउंड में दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटा निशिमोतो से हार गए।
पहले गेम में कड़ी टक्कर देने के बावजूद जॉर्ज 49 मिनट में 20-22, 6-21 से हार गए।

महिला एकल में आठवीं वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप ने ऑस्ट्रेलिया की काई क्यू तेओह को 21-16, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
आकर्षी का सामना अंतिम आठ में तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की पाई यू-पो से होगा।

मालविका बंसोड़ को इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त एस्टर नूरमी ट्राई वार्डोयो से 17-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि अनुपमा को इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी से 11-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मिश्रित युगल वर्ग में, बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने काई चेन तेओह और काई क्यू तेओह की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
सुमीत रेड्डी-सिक्की रेड्डी का सामना अंतिम आठ में चीन जियांग जेन बैंग और वेई या शिन की जोड़ी से होगा।

रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा भी महिला युगल के दूसरे राउंड में बाहर हो गईं।
वे मलेशिया की लाइ पेई जिंग और लिम चियू सिएन से 27 मिनट में 5-21, 9-21 से हार गईं।

Next Post

मध्यप्रदेश में लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने म.प्र. खेल पुरस्कार-2024 अंतर्गत एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। उपयुक्त पात्र 15 जून से 31 जुलाई […]

You May Like