पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने किया न्यायालय में पेश, भेजा गया जेल 

घरेलू विवाद में किया था मर्डर

 

बालाघाट। लांजी अनुविभाग के बहेला थाना अंतर्गत मनेरी में पत्नी सरिता हटिले की हत्या के मामले में बहेला पुलिस ने पति कैलाश हटिले को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से आरोपी पति कैलाश हटिले को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि पति कैलाश हटिले और पत्नी सरिता में अक्सर

विवाद होता था। जिसके कारण, वह अपने नागपुर, हैदराबाद और चेन्नई में काम कर रहे बच्चों के पास रहती थी।

बीते 5-6 महीने से पति उसे मनाकर अपने साथ रहने के लिए मनेरी के लेकर आया था, लेकिन यहां सरिता का मन नहीं लग रहा था और फिर अपने बच्चों के पास जाना चाहती थी, जो कैलाश को पसंद नहीं था।

 

खुद पहुंचा थाने

26 जून को कैलाश और सरिता के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें आवेश में आकर कैलाश ने सरिता की धारदार हथियार गत्ती से उसकी हत्या कर दी और पुलिस थाना आ गया। मृतका 46 वर्षीय सरिता के शव का 27 जून को पीएम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि हत्या के अपराध में आरोपी पति कैलाश हटिले को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Next Post

जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य हासिल करें कार्मिक : प्रबंध संचालक 

Thu Jun 27 , 2024
एम.पी. ट्रांसको के कर्मचारियों हेतु उपलब्ध हुआ सेफ्टी मैनुअल   जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रखने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है, जिसके तहत कंपनी में एक सेफ्टी मैनुअल लागू किया गया है। इस मैनुअल में ट्रांसमिशन लाईनों, […]

You May Like