दो बाईकों की भिड़त, एक की मौत

खरगोन। शहर से गुजर रहे चित्तौडगढ़- भुसावल स्टेट हाईवे पर बिस्टान रोड स्थित देजला देवाडा कॉलोनी के सामने दो बाईकोकी आमने- सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाईक सवार की सिर में गंभीर चोंटे आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाईक सवार दंपत्ति सहित 8 वर्षीय बालक घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार हादसे में मुबारिक पिता बाबू (60), शाकिना बी पति मुबारिक (55) दोनों निवासी गोपालपूरा और साहरीना पिता सियाज (8) निवासी नंदलाला घायल हुए है। जबकि हादसे में रोहित पिता ओमकार (18) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक रोहित खरगोन से बिस्टान की ओर जा रहा था जबकि मुबारिक महिला और बच्चे के साथ बिस्टान से खरगोन की ओर आ रहा था, इसी दौरान दोनों की बाईकों की आमने- सामने भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जबजस्त थी कि दोनों की बाईकें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Next Post

गणगौर उत्सव: दूल्हा दुल्हन को ढोल बाजे के साथ करवाया भ्रमण, माताजी के गीतो और भजनों से कर रहे आराधना

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया जा रहा 16 दिवसीय गणगौर पर्व,महिलाओ द्वारा खेली जा रही पाती   पानसेमल(बड़वानी). नगर सहित निमाड़ में भक्ति भाव और हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाने वाले प्रमुख गणगौर पर्व प्रारंभ हो गया […]

You May Like