खरगोन। शहर से गुजर रहे चित्तौडगढ़- भुसावल स्टेट हाईवे पर बिस्टान रोड स्थित देजला देवाडा कॉलोनी के सामने दो बाईकोकी आमने- सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाईक सवार की सिर में गंभीर चोंटे आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाईक सवार दंपत्ति सहित 8 वर्षीय बालक घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार हादसे में मुबारिक पिता बाबू (60), शाकिना बी पति मुबारिक (55) दोनों निवासी गोपालपूरा और साहरीना पिता सियाज (8) निवासी नंदलाला घायल हुए है। जबकि हादसे में रोहित पिता ओमकार (18) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक रोहित खरगोन से बिस्टान की ओर जा रहा था जबकि मुबारिक महिला और बच्चे के साथ बिस्टान से खरगोन की ओर आ रहा था, इसी दौरान दोनों की बाईकों की आमने- सामने भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जबजस्त थी कि दोनों की बाईकें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।