जबलपुर। बिजली चोरी पर शिकंजा कसने शनिवार को
बिजली विभाग की 20 टीमों ने एक साथ गोहलपुर, हनुमानताल समेत अन्य इलाकों में दबिश दी। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई शाम चार बजे तक हुई। इस दौरान करिब 108 चोरी के प्रकरण दर्ज किये गए। कार्रवाई मंडी मदार टेकरी, सिंधी केम्प से लेकर रद्दी चौकी, चार खंभा में भी हुई। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। एसई संजय अरोड़ा के मुताबिक बिजली चोरी और लाइन लॉस की शिकायतों के चलते 20 टीमें एक साथ छापामार शैली में कार्रवाई की हैं। बिजली चोरी के 108 प्रकरण बने हैं। बिजली चोरी से हर महीने तकरीबन 1 डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है। कार्रवाई सुबह 9:30 बजे बे शुरू हुई जो शाम चार बजे तक हुई।