एक दिन में दो बार खोलने पड़े चार-चार गेट, छोड़ा जा रहा 1.77 लाख क्युसेक पानी,
मूसलाधार बारिश से नर्मदा उफान पर, घाट डूबे
जबलपुर: बारिश का दौर लगातार जारी है। मूसलाधार बारिश ने नर्मदा उफान पर हैं। नदी-नाले उफान पर आने से कई रास्ते बंद हो गए। कई घाट डूब गए है। शनिवार को सुबह रिमझिम और रात में झमाझम बारिश हुई। बारिश का सिलसिला रविवार को भी रूक-रूककर जारी रहा। चौबीस घंटे मेंं12.9 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि सीजन में अब तक 850.8 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।जलस्तर बढऩे पर रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुये रविवार शाम छह बजे इसके चार और स्पिल-वे गेट खोल दिये गये जल निकासी की मात्रा बढाकर 1 लाख 77 क्युसेक कर दी गई।
इसके पहले दोपहर एक बजे बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने चार गेट खोले गये थे और कुल 13 गेट से 1 लाख 12 हजार 160 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा था। कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार जलग्रहण क्षेत्र में पानी की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुये रविवार को सुबह एक बजे चार गेट खोलने के बाद दिन में दूसरी बार शाम 6 बजे इसके चार और गेट खोलने का निर्णय लिया गया। सत्रह गेटों को औसतन 2.03 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है और इनसे 1 लाख 77 हजार क्युसेक (5 हजार 031 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है।
93 फीसदी भर गया बांध
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध के अनुसार रविवार की शाम 6 बजे 421.75 मीटर रिकार्ड किया गया था। यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर मात्र 1.01 मीटर कम है। बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे बांध में 7 हजार 065 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा था और यह लगभग 93 फीसदी भर चुका है।
घाटों में 12 फुट बढ़ोत्तरी-कार्यपालन यंत्री के मुताबिक बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा बढाने से नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 10 से 12 फुट की और बढ़ोतरी होगी। निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है।बाढ़ के हालात का जायजा, देखी सुरक्षा- बरगी बांध के गेट खुलने से ग्वारीघाट में जल स्तर बढऩे पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने ग्वारीघाट पहुंचकर बने बाढ़ के हालात का जायजा लिया और अधिकारियो को निर्देश देते हुए मां नर्मदा के दर्शन पूजन करने आने वाले भक्तो की सुरक्षा पर ध्यान देने के साथ ही सारे वाहनों को ऊपर ही रोकने और सावधानी बरतने निर्देशित किया।
कई इलाके हो गए जलमग्न
मुकादमगंज, गोरखपुर, कटंगा, सिविल लाइंन, साई कॉलोनी, नवनिवेश कॉलोनी, शंकर नगर, कृष्णा कॉलोनी, विजय नगर, धंनवतरि नगर, अधारताल, माढ़ोताल, गोहलपुर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। कुछ तो तालाब में तब्दील हो गए थे।
डूबे क्षेत्र से दूर ऱहें, अलर्ट रहें : कलेक्टर
गौरीघाट सहित जिले में स्थित माँ नर्मदा के घाटों पर बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को सतर्कता रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा के घाटों पर जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुये घाटों पर सभी जरूरी सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं।