कॉलेज जाने की कहकर घर से निकली चार छात्राएं गायब

नवभारत न्यूज

दमोह में यहां कॉलेज की चार छात्राएं गायब बताई जा रही हैं. जिसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैली है. गायब होने वाली लड़कियों में तीन एक गांव की थी, जबकि एक लड़की दूसरे गांव की थी. इन चारों में दो सगी बहने थी. बताया जा रहा है कि चारों अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पूरा मामला पुलिस में बताया.चारो लड़कियां दमोह के गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट हैं, दरअसल, दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले सीतानगर गांव से तीन और पास के बिजौरी गांव से एक लड़की बस से दमोह के लिये निकली थी, चारों सहेलियां दमोह के शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के लिए आई थी, लेकिन देर रात तक अपने-अपने गांव नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजन हरकत में आये और दमोह पहुंचे. पुलिस के जरिये परिजनों ने कॉलेज को देर रात ही खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन इन कैमरों में चारों लड़कियां कॉलेज में आई ही नहीं थी. जिससे मामला और भी ज्यादा पेंचीदा होता नजर आ रहा है. परिजनों के उनकी लड़कियां कालेज में बुक्स जमा करने का कह कर आई थी, देर शाम तक लडकियां कालेज से गांव पहुंच जाती थी, लेकिन कल वह घर नहीं पहुंची. परिजनों को किसी पर शक भी नहीं है. वहीं मामले में कालेज के प्राचार्य पी एल जैन के मुताबिक उन्हें देर रात पुलिस के जरिये सूचना मिली थी, जिसके बाद वो कॉलेज आये थे जहां चारों गायब हुई लड़कियों को सीसीटीवी कैमरों में चेक किया गया, लेकिन वो उसमें नहीं दिखी और इससे साफ है की लड़कियां कॉलेज आई ही नहीं है. वहीं मामले में दमोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक चार लड़कियों के गायब होने की जानकारी के बाद पुलिस अलर्ट में है, शहर भर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. गायब हुई लड़कियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं. लेकिन फिलहाल यह मामला चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि घर से कॉलेज के लिए निकली लड़कियां अब तक घर नहीं पहुंची हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.

Next Post

मॉनसून अपडेट - आईएमडी अलर्ट आज सुबह 11 बजे

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़ी ब्रेकिंग.. अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन (पश्चिम निमाड़), मंदसौर, रायसेन, रतलाम, सागर, उज्जैन में अधिकांश स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 3 […]

You May Like