लखनऊ (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार से शुरु हुयी
अंडर-17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 68वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 में पहला स्वर्ण पदक उत्तराखंड के नाम रहा।
गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज कुर्सी रोड में आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 5000 मीटर पैदल दौड में उत्तराख्ंड के तुषार पनवार ने स्वर्ण पदक जीता जबकि झारखंड के प्रशांत कुमार को रजत और उत्तराखंड के अमन ठाकुर को कांस्य पदक मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल ने किया। इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा संदीप सिंह उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, दमन दीव व दादर नागर हवेली, लक्षदीप, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 38 राज्यों,केन्द्र शासित प्रदेशों के अलावा संगठन और सोसाइटीज की टीमों के लगभग 1500 बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन बालक बालिकाओं के 100 मी, 800 मी दौड़, 3000 मी शॉटपुट, ऊंची कूद प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण एवं क्वालिफिकेशन राउंड सम्पन्न हुये।