महाराष्ट्र: रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

कोल्हापुर/रायगढ़ (वार्ता) महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के तमहिनी घाट खंड में मंगलवार को एक कार और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के बीच टक्कर हो जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि रायगढ़ जिले के मानगांव की ओर एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी तभी उसका चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और विपरीत दिशा से आ रही बस से जा टकरा गया। दुर्घटना में कार चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गए।

मृतकों की पहचान कार चालक मानसकुमार शाहू और सखुबाई कंगुडे के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Post

ज़ेलेंस्की ने ट्रम्प के साथ ओवल ऑफिस विवाद को 'अफ़सोसजनक' बताया

Wed Mar 5 , 2025
कीव/वाशिंगटन (वार्ता) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ ओवल ऑफिस विवाद को अफसोसजनक बताते हुए कहा है कि श्री ट्रम्प के साथ उनकी बैठक “उस तरह नहीं हुई, जैसी होनी चाहिए थी” श्री जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए […]

You May Like