पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शुक्रवार को आएंगे

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 24 मई शुक्रवार को ग्वालियर पधायेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिग्विजय प्रातः 10ः55 पर वायुयान से नई दिल्ली से चलकर दोपहर 12 बजे ग्वालियर आयेंगे एवं मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रातः 9.45 पर वंदे भारत ट्रेन से ग्वालियर आयेंगे। नेताओं के ग्वालियर आगमन पर कांग्रेसियों द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। दोनों नेता महल जाकर राजमाता माधवीराजे को श्रद्धांजलि देंगे व स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Next Post

मक्सी रोड टोल टैक्स पर महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत

Thu May 23 , 2024
नवभारत न्यूज उज्जैन मक्सी रोड टोल टैक्स महिला स्व सहायता समूह को संचालन के लिए दे रखा है जहां स्मिता राठोड़ पति दिलीप राठौड़ उम्र 28 वर्ष महिला कर्मी जब साइड से निकल रही थी तो उनकी साड़ी पास से निकल रहे ट्रक में फंस गई इससे महिला कर्मचारी पीछे […]

You May Like