ग्वालियर: लायंस क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा हृदय संबंधी रोगों की चिकित्सा हेतु निःशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन हजीरा सिविल हॉस्पिटल पर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित रहे , कार्यक्रम के कन्वीनर लायन शिव शंकर अग्रवाल थे। कैंप में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त डॉ. नवीन भामरी, मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग , दिल्ली के डायरेक्टर एवं हृदय संबंधी रोगों के विभाग अध्यक्ष ने कैंप में सेवाएं प्रदान की जिसमें 92 मरीज लाभान्वित हुए।
संस्था के अध्यक्ष लायन सुशील कटारे के अनुसार डा. भामरी सभी प्रकार के हृदय रोगों के उपचार में सिद्ध हस्त हैं और दिल्ली में उनका अपॉइंटमेंट बहुत मुश्किल से प्राप्त होता है. हमारा सौभाग्य है कि ग्वालियर की जनता की सेवा के लिए वे निशुल्क अपनी सेवाएं देने के लिए सहर्ष तैयार हो गए।कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर लायन धीरज भटनागर एवं कार्यक्रम संयोजक लायन बृजेश सिंघल ने बताया कि यह मेडिकल कैंप हर माह के दूसरे रविवार को सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर में लगातार आयोजित किया जाएगा ।
हृदय संबंधी आवश्यक जांच सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर में ही की जायेंगी और कैंप में आने वाले मरीजों को लायंस क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान की जाएंगी । कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व प्रांतपाल लायन नितिन मांगलिक , पूर्व अध्यक्ष एवं वीडीजी सुधीर बाजपेई, रमेश श्रीवास्तव, साकेत गुप्ता, संजीव निगोतिया राजश्री वर्मा, सलिल गुप्ता, सत्येंद्र यादव , मानसेवी सचिव दिलीप नत्थानी, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र तिवारी, ममता अग्रवाल, अमित नत्थानी, दलजीत बेदी, अजय अग्रवाल, लायन प्रदीप अग्रवाल, पवन दारा आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे। आभार मानसेवी सचिव लायन दिलीप नत्थानी द्वारा व्यक्त किया गया।