पैर में बंधा मिला सुसाइड नोट, बीमारी से त्रस्त होकर मृतक की आत्महत्या
जबलपुर: गोसलपुर थाना अंतर्गत खजरी फाटक के पास एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक के पैर मेें एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने टीवी की बीमार का जिक्र किया है। प्रारंभिक जांच में बात सामने आई कि मृतक ने बीमारी से त्रस्त होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस के मुताबिक सतीश बर्मन 32 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई गोसलपुर ने सूचना दी कि ससुर दयाराम बर्मन 60 वर्ष रेल्वे ट्रेक खजरी फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया है।
खजरी फाटक से 100 मीटर दूरी पर गोसलपुर रेल्वे स्टेशन तरफ कटनी से जबलपुर ट्रेक पर ससुर दयाराम बर्मन का शव छत विक्षत पड़ा मिला। ससुर दयाराम बर्मन घर से सुबह लगभग 7-30 बजे किसी से पैसे लेने कहकर निकले थे। ससुर दयाराम बर्मन टीवी बीमारी से पीडि़त थे इलाज कराते थे ठीक हो जाते थे किन्तु आराम लग नहीं रहा था। बीमारी के कारण आत्महत्या किये हैं।