कन्नोद – वन विकास निगम खंडवा वन मंडल के अंतर्गत कांटाफोड़ परियोजना परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 139,140 में अतिक्रमण बेदखली का कार्य संभागीय प्रबंधक वन विकास निगम श्री चरण सिंह के नेतृत्व में समस्त खंडवा परियोजना मंडल का स्टाफ एवं कांटाफोड़ क्षेत्रीय वन स्टाफ एवं पुलिस प्रशासन की मदद से समस्त सुरक्षा श्रमिकों के सहयोग द्वारा शांतिपूर्वक ढंग से बेदखली कार्य किया गया जिसमें 20 हैक्टर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया
ट्रेक्टर , जे सी बी मशीन से वनभूमि पर लगी फ़सल को नष्ट किया
स्मरण रहे कि अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में सूचना दी गई होकर पहले भी बेदख़ल किया था l परन्तु फिर से फ़सल लगा दी गई थी l इसी के चलते पुनः फ़सल नष्ट कर अतिक्रमण हटा कर वनभूमि मुक्त कराई गई l
कार्यवाही के दोरान रेंजर मरावी , धुर्वे डिप्टी रेंजर राणे, मेश्राम , गंगराडे , नामदेव , मुकेश श्रीवास , वनरक्षक तरुण चोपड़िया, धाकड, जितेंद्र मालवीय पालीवाल , सचिन भमूरिया, कमलेश प्रजापति , आशा मूवेल सहित अन्य सुरक्षा श्रमिक का सहयोग सराहनीय रहा l