खंडवा में छात्रा के आत्महत्या करने पर मंत्री लोधी ने जताई गहरी चिंता, युवाओं से की अपील

भोपाल। 22 नवंबर 2024

 

मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने खंडवा में कम नंबर आने पर छात्रा की आत्महत्या करने पर शोक व्यक्त करते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा खण्डवा में नवोदय विद्यालय 12वीं की छात्रा ने परीक्षा में कम नंबर आने पर आत्महत्या कर ली। यह अत्यंत दु:खद है लेकिन उससे ज़्यादा चिंता की बात है। बच्चों में धैर्य कम होता जा रहा है, मंत्री श्री लोधी ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं, इस पर हम सबको गंभीरतापूर्वक सोचना पड़ेगा।

मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूँ कि मनुष्य का जीवन सबसे अधिक मूल्यवान है। हम ख़ुशक़िस्मत हैं कि ईश्वर ने हमें मनुष्य रूप में जन्म दिया है। इसीलिए अपने जीवन को भरपूर जिएं। ख़ुशी और दुख जीवन के दो पहलू हैं जो हमेशा साथ चलते हैं दुख में घबराना नहीं है, वक़्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ना सीखें और कोई भी ग़लत कदम उठाकर जीवन समाप्त न करें। ये जीवन ईश्वर का आशीर्वाद है और आपके माता पिता की धरोहर है।

Next Post

रक्षा भूमि में अवैध निर्माण धराशायी डीईओ अमले की कार्रवाई 

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। डिफेंस इस्टेट ऑफिस (डीईओ) के अमले ने रक्षा भूमि पर हुए अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया। जानकारी के अनुसार बंगला नंबर-5 के समीप सर्वे क्र. 78 नर्मदा रोड अवैध निर्माण हो गया। रक्षा भूमि जिसका […]

You May Like

मनोरंजन