भोपाल। 22 नवंबर 2024
मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने खंडवा में कम नंबर आने पर छात्रा की आत्महत्या करने पर शोक व्यक्त करते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा खण्डवा में नवोदय विद्यालय 12वीं की छात्रा ने परीक्षा में कम नंबर आने पर आत्महत्या कर ली। यह अत्यंत दु:खद है लेकिन उससे ज़्यादा चिंता की बात है। बच्चों में धैर्य कम होता जा रहा है, मंत्री श्री लोधी ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं, इस पर हम सबको गंभीरतापूर्वक सोचना पड़ेगा।
मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूँ कि मनुष्य का जीवन सबसे अधिक मूल्यवान है। हम ख़ुशक़िस्मत हैं कि ईश्वर ने हमें मनुष्य रूप में जन्म दिया है। इसीलिए अपने जीवन को भरपूर जिएं। ख़ुशी और दुख जीवन के दो पहलू हैं जो हमेशा साथ चलते हैं दुख में घबराना नहीं है, वक़्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ना सीखें और कोई भी ग़लत कदम उठाकर जीवन समाप्त न करें। ये जीवन ईश्वर का आशीर्वाद है और आपके माता पिता की धरोहर है।