प्रोडक्शन में उतरने की जल्दबाजी नहीं : सोनाक्षी

मुंबई, 26 मई (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि फिल्म प्रोडक्शन में उतरने की उन्हें जल्दबाजी में नहीं हैं।

आलिया भट्ट, कृति सैनन, हुमा कुरैशी और तापसी पन्नू समेत ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं। हालांकि, उन्हीं के समकालीन अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन में उतरने की जल्दबाजी में नहीं हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,फिलहाल मेरे पास जिस तरह के प्रस्ताव आ रहे हैं, तो मैं एक्टिंग और अपनी नेल्स (नाखून) कंपनी चलाने में व्यस्त हूं। मेरी सारी ऊर्जा इन्हीं दोनों में जा रही है।फिलहाल मुझे जिस तरह के काम के प्रस्ताव मिल रहे हैं, मैं उससे बहुत खुश हूं। मैं अच्छे काम चुनना और करना चाहती हूं। मेरे पास फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए टीम के साथ बैठने और स्क्रिप्ट पर काम करने का समय नहीं है। यदि मैं कुछ करती हूं, तो उसमें अपनी क्षमता का शत प्रतिशत देती हूं। मैं आधे दिल से कोई काम नहीं कर सकती हूं।

Next Post

भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email येचिओन (वार्ता) अदिति स्वामी, ज्योति सुरेखा वेन्नम और परनीत कौर की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शनिवार को तीरंदाजी विश्व कप 2024 स्टेज 2 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दक्षिण कोरिया के येचिओन में आयोजित प्रतियोगिता […]

You May Like

मनोरंजन