वर्षो से किये गये अतिक्रमण को नगर निगम ने हटाया

नवभारत न्यूज

रीवा, 20 फरवरी, शहर के वार्ड क्रमांक 44 तोपखाना से होमगार्ड आफिस चौराहा से लेकर जोन कार्यालय 4 के सामने तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई. कई अतिक्रमणकारियों ने कार्यवाही का विरोध किया, लेकिन तमाम विरोधो के बावजूद मकान ढ़हा दिये गये. पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दिन भर चली. पीडि़त पक्ष का कहना है कि नगर निगम द्वारा किसी तरह की नोटिस नही दी गई और सीधे मकानो को ढ़हा दिया गया जो गलत है.

वार्ड 44 में तोपखाना से होमगार्ड आफिस चौराहा से जोन कार्यालय 4 के सामने तक अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही नगर निगम की टीम द्वारा की गई. रास्तों के अगल बगल किये गए वर्षो पुराने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई. अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करते हुये कच्चे पक्के मकान, रैम्प, जाली लगाकर बाडा आदि रोड़ पर बना लिया गया था जिससे आवागवन में बाधा तथा रास्ते का संकीर्ण होने का कारण बन रहा था. उक्त स्थल को सुगम और अतिक्रमण मुक्त करने हेतु पुलिस बल की मौजूदगी में धराशायी करते हुये स्थल को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. साथ ही नगर निगम प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार के सभी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी. इस दौरान कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, अतिक्रमण प्रभारी मनोज सिंह, उपयंत्री श्रीमती सुवर्णा तिवारी, अतिक्रमण सहायक व अतिक्रमण दल मौजूद रहा.

Next Post

इंदौर कमिश्नर ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी 

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   अमानक खाद, बीज और उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के लायसेंस निलम्बन ही काफी नहीं कड़ी कार्रवाई भी जरूरी :- संभागायुक्त सिंह — कृषि अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने दिये निर्देश […]

You May Like

मनोरंजन