भोपाल, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को यहां पर “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“ के तहत दो दिवसीय बूट कैंप की शुरूआत करेंगे।
कैंप के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रतिभागियों को भाजपा कार्यालय का भ्रमण कराया जाएगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा ने आज एक विज्ञप्ति के जरिए बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बूट कैंप में मध्यप्रदेश के चुनिंदा 100 प्रोफेशनल्स और उद्यमियों को राजनीति और शासन के क्षेत्र में प्रवेश करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। श्री शर्मा ने बताया कि यह बूट कैंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा प्रोफेशनल्स को शासन प्रक्रिया, नीति निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से की जा रही एक रणनीतिक पहल है। प्रदेश भाजपा इन प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित कर, मार्गदर्शन देकर और उनका मूल्यांकन करके पार्टी नेताओं की अगली पीढ़ी के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी।
श्री शर्मा ने कहा, “यह बूट कैंप उन युवा प्रोफेशनल्स के लिए है, जो अपने व्यावसायिक कौशल का उपयोग देश और समाज के हित में करना चाहते हैं। ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ हमारे सदस्यता अभियान का अगला कदम है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
आयोजन के तहत शनिवार दोपहर में 1.00 से 5.00 बजे तक- प्रतिभागी यहां विधानसभा भवन का दौरा करेंगे, जहां प्रदेश शासन के शहरी विकास एवं संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय “लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करने में विधानसभा की भूमिका“ विषय पर विशेष व्याख्यान देंगे। शाम 5.00 बजे से-7ः30 बजे तक प्रतिभागी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का दौरा करेंगे, जहां पूर्व सांसद और भाजपा के सुशासन प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे सुशासन, नीति निर्माण और नए भारत के लिए भाजपा का दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान देंगे।
“आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“ बूट कैंप के दूसरे दिन रविवार को यहां राज्य संग्रहालय में सुबह 10ः00 बजे से नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज “मोदी जी का नेतृत्वः शासन में युवा सांसदों की भूमिका, नेतृत्व और भारत के भविष्य“ विषय पर सत्र को संबोधित करेंगी। इसके उपरांत सभी प्रतिभागी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा और सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज के साथ प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनेंगे। दोपहर 12ः00 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (वर्चुअल माध्यम से) “शासन में नई क्रांतिः मोदी जी के मंत्रिमंडल में युवा प्रोफेशनल का प्रभाव” विषय पर व्याख्यान देंगे। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों के साथ इसका समापन प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के संबोधन एवं प्रमाणपत्र वितरण के साथ होगा।