नरसिंहपुर, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के पलोहा थाना क्षेत्र में आज सुबह ककराघाट रोड पर एक डंपर ने मोटर साइकिल पर आ रहे दो सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की कुचल जाने से मौत हो गयी, वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ककराघाट रोड पर झिरना गांव के पास यह घटना घटित हुई है। मोटर साइकिल चालक, डंपर में कुचलने के बाद बुरी तरह से फंस जाने पर गांव वालों ने उसको बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मृतक बाइक चालक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। दूसरे गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।