खरगोन, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय के बस स्टैंड इलाके में एक होटल में आग लग गयी।
कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात्रि बस स्टैंड इलाके में स्थित एक होटल में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर लोग नमाज पढ़ रहे थे, इसी दौरान फर्स्ट फ्लोर पर शॉट सर्किट के चलते आग लग गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई आरंभ की। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन तीन अग्निशमन दलों ने इसे करीब डेढ़ घंटे में काबू पा लिया, जिसके चलते आसपास आग नहीं फैल सकी। इस दौरान आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया गया था। इस होटल के अतिक्रमण पर तीन वर्ष पहले कार्रवाई भी हुई थी। घटना में होटल का फर्नीचर आदि ज्वलनशील पदार्थ जल गए लेकिन कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।