छात्र ने कॉलेज परिसर में की आत्महत्या

इंदौर, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक छात्र ने महाविद्यालय परिसर में भवन की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्र की पहचान मयूर राजपूत के रूप में हुयी है, जो कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र था। उसने शनिवार को महाविद्यालय के तीसरे माले से कूदकर जान दे दी। उसकी उम्र 19 से 20 वर्ष के आसपास है।

सूत्रों ने प्रारंभिक जांच के हवाले से कहा कि छात्र ने यह कदम उठाने के पहले सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह न तो अच्छा छात्र बन पाया और न ही अच्छा बेटा। इस आधार पर माना जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही होगी। हालाकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करेगी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आदि की औपचारिकताएं प्रारंभ कर दी हैं।

Next Post

स्व़ माधवराव सिंधिया की जयंती पर भजन संध्या 10 मार्च को

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती 10 मार्च को मनाई जाएगी। ऊर्जा मंत्री प्रुद्युमन सिंह तोमर ने पत्रकारों को बताया कि इस दौरान भजन संध्या अम्मा महाराज की छत्री […]

You May Like

मनोरंजन