दो दर्जन जिला अध्यक्षों को हटाने की तैयारी में जीतू

सियासत

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की जोड़ी कांग्रेस में नई टीम बनाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि लगभग दो दर्जन जिला अध्यक्षों को भी बदला जाएगा. इस सूची में इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा का भी नाम है. हालांकि दिग्विजय सिंह के समर्थकों का कहना है कि सुरजीत सिंह चड्ढा राजा के कारण बच जाएंगे. दरअसल सुरजीत सिंह चड्ढा के पिता स्वर्गीय उजागर सिंह महेश जोशी के खास मित्र थे. इस वजह से दिग्विजय सिंह के भी वो बेहद नजदीकी थे. जाहिर है दिग्विजय सिंह स्वर्गीय उजागर सिंह के लिहाज में सुरजीत सिंह चड्ढा को बचा लेंगे. वैसे तो सदाशिव यादव भी दिग्विजय सिंह के समर्थक हैं लेकिन जीतू पटवारी उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा सदाशिव यादव को काम करते हुए काफी समय हो गया है. उनके कार्यकाल के दौरान कांग्रेस को पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा यानी सभी चुनावों में भारी नुकसान पहुंचा है. इसको देखते हुए सदाशिव यादव का जाना तय लग रहा है.

पटेल की रुचि प्रदेश की राजनीति में कम
जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल आजकल पूरी तरह से प्रियंका गांधी के लिए राजनीति कर रहे हैं। प्रियंका गांधी का उन्हें पूरा समर्थन हासिल है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने उत्तर प्रदेश में अधिक समय दिया. सत्तू पटेल को आजकल प्रियंका गांधी की टीम में काफी सम्मानित स्थान मिला हुआ है. इस कारण से उनका पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश पर रहता है. इंदौर कांग्रेस के कार्यक्रमों में सत्तू पटेल आजकल नजर नहीं आते. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि सत्तू पटेल अब प्रियंका गांधी के जरिए राज्यसभा में जाने की कोशिश करेंगे.

Next Post

ब्लैक स्पॉट गणपति घाट का नया रास्ता दिसंबर से

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुर्घटनाओं और जाम से मिलेगी एबी रोड पर राहत इंदौर: आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 52 (एनएच-52) पर बाकानेर घाट (गणपति घाट)का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अलॉयमेंट बदल रहा है. अलॉयमेंट बदलने का कारण इस फोर लेन सड़क के […]

You May Like