सागर, 04 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी में खाद यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम भव्या त्रिपाठी के निर्देशानुसार तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिनेश स्थापक के मकान से 516 यूरिया खाद बोरियो को जब्त किया गया।
नायब तहसीलदार रामराज चौधरी ने बताया कि खाद यूरिया की कालाबाजारी करने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की कार्रवाई में डीएपी की 191 बोरिया, एसएसपी की 195 बोरिया, ग्रोमोर की 24 बोरी, यूरिया की 33 बोरी एवं एमओपी की 63 बोरी को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग की एसएडीओ, एडीओ शामिल थे।
You May Like
-
4 months ago
राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण