फ्लॉयर -सीबीएसई : 10-12 वीं परीक्षा में भोपाल में अव्वल रही लड़कियां

– एमपी अजमेर रीजन में शामिल, दोनों कक्षाओं के रिजल्ट में पिछड़ा.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 13 मई. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सोमवार को 10 और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परिणाम सामने आते ही बच्चों में खुशियां देखी गई. भोपाल में दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां अव्वल रही, हालांकि मध्यप्रदेश अजमेर रीजन में आता है, जहां का रिजल्ट ओवरहाल पिछड़ गया. इस रीजन का रिजल्ट 12 वीं में देश में सात से नीचे गिरकर 10 वें नबंर पर रहा, वही 10 वीं में चार से नीचे गिरकर 5 वें नंबर पर आ गया.
अजमेर रीजन में 12 वीं का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत तथा 10 वीं बोर्ड में 97.10 प्रतिशत रहा. दोनों परीक्षाओं में बोर्ड में अजमेर रीजन पिछले साल के मुताबिक पिछड़ गया है. हालांकि 12 वी में पिछले साल के रिजल्ट प्रतिशत में 0.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, तो 10 वीं के रिजल्ट में 0.17 प्रतिशत कमी हुई. सीबीएसई के भोपाल क्षेत्र के स्कूलों की छात्र- छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा. रिजल्ट आने की जानकारी मिलते ही बच्चों में खुशियां देखी गई. परिजनों ने अपने बच्चों को मिठाईयां खिलाकर खुशियां बांटी.
बाक्स – इस कारण जारी नहीं की मेरिट
बोर्ड ने इस साल रिजल्ट प्रणाली में बदलाव किया है. इस साल से सीबीएसई बोर्ड टॉपर लिस्ट जारी नहीं करेगी. दरअसल, टॉपर लिस्ट में अपना नाम न देखकर कई स्टूडेंट्स डिपरेशन के शिकार हो जाते हैं. कई अभिभावक भी अपने बच्चों पर टॉपर लिस्ट में शामिल होने का अतिरिक्त दबाव बनाते हैं. इसलिए बोर्ड ने टॉपर लिस्ट नहीं जारी करने का बड़ा फैसला किया है.
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल और 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गईं थी. कक्षा 10 में देशभर में सीबीएसई स्कूलों की संख्या 25,724 है. इस साल 10 वीं में कुल 22,81,225 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया है. बोर्ड ने 10वीं के लिए कुल 7603 परीक्षा केंद्र बनाए थे. बोर्ड का 12 वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 और लडक़ों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा. लडक़ों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं.
बॉक्स – क्षेत्रवार परिणाम
सीबीएसई क्षेत्रवार परिणाम प्रतिशत में इस प्रकार रहे: त्रिवेन्द्रम- 99.91, विजयवाड़ा- 99.04, चेन्नई 98.47, बेंगलुरु 96.95, दिल्ली पश्चिम 95.64, दिल्ली पूर्व- 94.51, चंडीगढ़ 91.09, पंचकुला- 90.26, पुणे- 89.78, अजमेर 89.53, देहरादून- 83.82, पटना- 83.59, भुवनेश्वर 83.34, भोपाल- 82.46, गुवाहाटी 82.05, नोएडा- 80.27, प्रयागराज- 78.25.
बॉक्स – कक्षा 12 का परिणाम
आईपीएस की इशिका 97.50 प्रतिशत
भोपाल के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा. इशिका घारगे 97.4 प्िरतशत पाकर टॉपर पर रहा. दूसरे नंबर पर आदित्य सहाय 97.2 अंक, विदुशी एस. सोलंकी 96.8, वैन्या सक्सेना 96.6, प्रज्ञा जैन 96.4, सार्थक के. जैन 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए.
डीपीएस की आशमी 97.40 पाकर रही टॉप
कोलार स्थित देहली पब्लिक स्कूल की कामर्स संकाय की आशमी राय ने कक्षा 12 वीं में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए, वही गणित से सान्वी राय 96.40 प्रतिशत के अलावा वंशिका सक्सेना 95.80, प्रांजल पटेल 95.40, अदिति गुप्ता 95.40, जूही ओझा 95.20, तनुश्री विजयवर्गीय 95.20, यश शर्मा ने 94.80 और प्रणाम भारिल ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए, वही भोपाल के अयोध्या नगर स्थित सेज स्कूल में कक्षा 12 वीं के छात्र कामर्स संकाय पार्थ अग्रवाल ने 94.80 अंक हासिल किए. सेंट जोसेफ से नव्या शर्मा अव्वल
सेंट जोसेफ को-इड स्कूल अरेरा कॉलोनी की कक्षा 12 वीं की छात्रा नव्या शर्मा ह्यूमैनिटीज में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर बबनदीप सिंह आहुवालिया 95.8 प्रतिशत, मुदीत यादव पीसीबी में 93.6 प्रतिशत और वैष्णवी दुबे पीसीएम में 93.6 प्रतिशत अंक पाकर अच्छा प्रदर्शन किया.
इसी तरह अध्र्य पांडे 95.2, भूमिका शर्मा 95, सौम्या चतुर्वेदीे 92, गौरी चौबे 91.2, मान्या चारूपा 90.8, अंजली शर्मा 90.6, रिद्धी जैन 90.4, अश्वी नामदेव 89.6, नाव्या शर्मा 96.4, आरुषी साहू 94.6, साफा फातिमा 93.8, करून्या मिश्रा ने 93.4, रक्षिका पांडगरे ने 93.2, सिद्धी मालवीय ने 92.8, महक माहेश्वरी 92, पुलक द्विवेदी 92, निहारिका दुबे ने 91.2, जैनब ओवैस खान 91, दिव्यराज सिंह ने 90.6, पलक अरोरा ने 92, मुग्धा यादव ने 90.8, हर्ष शर्मा ने 93.4, मानसी पिल्लई 93, सिमरनदीप सिंह ने 92.4, दिशा पटेल 91.4, हर्ष पटेल 91.4, इशानी झोकरकर 91, अनुष्का नांदे 89.8, अथर्व आचार्य 89.9, अन्निका सुभाष 89.9 और इशिता पटेरिया 89.6 अंक हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया.

कक्षा 10 वीं का परिणाम
डीपीएस की वैष्णवी, पारस, अनन्या को मिले 98.4 अंक
भोपाल के देहली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 वीं की वैष्णवी संतोषम, पारस खेड़क्कर और अनन्या कुलकर्णी ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. इसी तरह अशरुदीप महाराणा ने 98.20, श्रीती जैन 98 , संस्कृति चौहान 98, अनिमेश जोशी 97.80, अनन्या चतुर्वेदी 97.40 और नाव्या चौहान 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

Next Post

रायबरेली से नेहरू-गांधी परिवार का सौ साल पुरान रिश्ता: राहुल-प्रियंका

Mon May 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 13 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्साहित होकर चुनाव प्रचार में शामिल होने पर रायबरेली के लोगों का अभिनंदन किया और कहा कि उनके नेहरू गांधी परिवार का रायबरेली […]

You May Like