स्व़ माधवराव सिंधिया की जयंती पर भजन संध्या 10 मार्च को

ग्वालियर, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती 10 मार्च को मनाई जाएगी।

ऊर्जा मंत्री प्रुद्युमन सिंह तोमर ने पत्रकारों को बताया कि इस दौरान भजन संध्या अम्मा महाराज की छत्री कटोरा ताल रोड पर सांयकाल आयोजित होगी। भजन संध्या में दिल्ली की प्रसिद्ध गायिका चित्रा राय, ग्वालियर के राजेन्द्र पारिख एवं शिनी सोनोने कलविंत द्वारा भजन प्रस्तुत कर स्वरांजली अर्पित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जयंती पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सपरिवार और मुख्यमंत्री डा. यादव उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित करेंगे। तत्पश्चात भजन संध्या होगी। इससे पूर्व प्रातः 9 बजे नदी गेट एवं छत्री में स्थित स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा सहित विभिन्न स्थानों पर लगी प्रतिमाओं पर पुष्पांजली अर्पित की जायेगी। इस मौके पर चारों धर्मों के धर्मगुरू संत कृपाल सिंह, अब्दुल अजीज कादरी (शहर काजी), ढोली बुआ महाराज, रमेश लाल, बलजीत सिंह एवं फादर संजय भौंसले का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया जायेगा।

Next Post

करोडों रुपये की चोरी के मामले फरार एक आरोपी गिरफ्तार

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश रतलाम में करोड़ों रुपये की चोरी में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पत्रकारों से बीतचीत में खुलासा करते हुए बताया कि करीब डेढ […]

You May Like

मनोरंजन