इंदौर. रुस्तम का बगीचा में अपने ससुराल में पत्नी को लेने गए युवक को ससुराल वालों ने पीट दिया. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय राज को घायल अवस्था में अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है. अभी उसके बयान नहीं हुए है, वह वेंटिलेटर पर है. पुलिस ने युवक की पत्नी के साथ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
तुकोगंज पुलिस ने बताया कि एमवाय अस्पताल से पुलिस को सूचना ंिमली थी कि राज जाटवा नामक एक युवक को गंभीर हालात में यहां भर्ती किया गया है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस को घायल राज जाटवा के परिजनों ने बताया कि उसने दो साल पहले पलक नामक की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. दो तीन माह से दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहे थे, जिसके चलते पलक रुस्तम का बगीचा स्थित अपने मायके आकर रहने लगी थी. राज उससे बात करने के ही गया हुआ था. इसी बीच योजनाबंध तरीके से पलक, गजेन्द्र, मदन व पलक की मां राज पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उसके शरीर में कई गंभीर चोंटे आई. घटना की जानकारी लगते ही परिजन राज घायल को लेकर एमवाय पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों ने बताया कि राज के गर्दन की हट्टी टूट गई है. इसलिए राज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बॉक्स…
राज के परिजनों ने नवभारत को बताया कि दो साल पहले राज ने पलक से लव मैरिज की थी, थोड़े दिनों तक तो सब ठीक चलता रहा, मगर कुछ दिनों बाद दोनों में छोटी-छोटी बातों पर बहस होने लगी. कुछ दिनों बाद तो दोनों के बीच संबंध और भी खराब हो गए थे. इसके बाद पलक राज को छोड़ कर अपने मायके जाकर रहने लगी थी. कई बार राज ने उसे फोन कर बुलाया मगर उसने आने से मना कर दिया. जब पलक ने राज का फोन भी उठाना बंद कर दिया तो वह उसे लेने के लिए उसके घर गया था. जहां पलक के मायके वालों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.