मुख्यमंत्री आज नरेंद्र तोमर और रामनिवास रावत के धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे , सिंधिया नही रहेंगे*

*
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को ग्वालियर व श्योपुर जिले के प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सायंकाल लगभग 4.50 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा आगमन होगा। पहले वे विजयपुर जाएंगे जहां मंत्री राम निवास रावत के धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे फिर रात को ग्वालियर में स्पीकर नरेंद्र तोमर के बेटे की अगुआई में हो रही जगन्नाथ रथयात्रा में शिरकत करेंगे। खास बात ये कि अंचल के दो बड़े आयोजनों में केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया की मौजूदगी नही रहेगी ।
*पहले राम निवास रावत के यहां जाएंगे*
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल से सायंकाल 5 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के विजयपुर के लिये रवाना होंगे। विजयपुर में इन दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और हाल ही में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले राम निवास रावत द्वारा कराई जा रही श्रीमद भागवत के आयोजन में भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल लगभग 6.40 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे।
*फिर नरेंद्र तोमर के आमंत्रण में पहुंचेंगे*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर शहर में पहुँचकर “भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव-2024” में शामिल होंगे। इस्कॉन द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ की इस रथयात्रा के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता और मप्र विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह रामु भैया है । तोमर स्वयम भी सीएम के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद रात्रि 8 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
*सियासी हलकों में यह चर्चा*
खास बात ये भी है कि कांग्रेस से भाजपा में आये केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीएम के इस दौरे से दूरी रहेगी । इसको लेकर सियासी हलकों में चर्चा तेज है। इसकी शुरुआत पिछले पखवाड़े हुई थी जब सिंधिया ने अधिकारियों की बैठक बुलाई इसमें भाजपा सांसद और नेता नही थे जबकि सिंधिया समर्थक उपस्थित थे। पहले यह बैठक कलेक्ट्रेट में थी लेकिन बाद में यह स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर में हुई । इसमें भी जिले के चुनिंदा अफसर ही मौजूद रहे। चर्चा है कि सिंधिया गुना के संसद सदस्य है भाजपा को उनका ग्वालियर में दखल पसंद नही है।

Next Post

तमिलनाडु के विक्रवंडी विधानसभा सीट पर द्रमुक उम्मीदवार बहुत आगे

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 13 जुलाई (वार्ता) तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) उम्मीदवार अन्नियूर शिवा ने पांचवें दौर की मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) उम्मीदवार सी. अंबुमणि […]

You May Like