पन्ना :विगत कुछ दिनों से एक बाघिन डोभा बराछ के आसपास लगातार विचरण कर रही थी। जिस कारण आस पास के गांव के लोग दहशत में थे लगभग एक माह से डोभा बराछ गांव के बीच में बने डेम के आस पास बाघ को भी देखा गया था।
जिस कारण बाघिन की चहलकदमी और बढ़ गई थी। कुछ दिन पूर्व पार्क प्रबंधन ने बाघिन को एक बार जंगल की तरफ खदेड दिया था। लेकिन फिर दोबारा यह बाघिन वापिस आ गई। जिसके लिए सुबह 6 हांथियों के रेस्क्यू दल की टीम ने बाघिन की घेराबंदी एवं ट्रेंक्यूलाइज करने के बाद पिंजरे में कैद कर लिया। जिसे शाम को जंगल को स्वतंत्र रूप से छोड़ दिया गया। ट्रेंक्यूलाइज करने की कार्यवाही पीटीआर के डॉक्टर संजीव गुप्ता ने की।