सतना:मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत कठहा के झझौआ झरने में फ्रेंडशिप डे के दिन बड़ा हादसा हो गया है। तमाम बंदिशों के बावजूद झरने में सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान दो युवक बह गए। इनमे से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।भारी बारिश और जल स्तर बढ़ने के मद्देनजर सुबह से ही लोगों को प्रशासन और पुलिस के लोग समझाइश दे रहे थे। वहां लोगों का आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। एसडीएम ने भी दोपहर में ही निरीक्षण किया था और एहतियाती निर्देश दिए थे।
दोपहर के वक्त झरने में नहाने वालों की भीड़ लगी थी। उन सब को वहां से हटा कर कोटवारों की ड्यूटी भी लगाई गई थी ताकि कोई भी वहां तक न पहुंच सके। बावजूद इसके दोनों युवक झरने के पास पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान पांव फिसला और वे पानी मे गिर गए। दोनों युवकों की पहचान बिज्जू कुशवाहा एवं साहिल के तौर पर हुई है। दोनों सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत नई बस्ती के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि फ्रेंडशिप डे और रविवार होने के कारण 5 दोस्त बिज्जू कुशवाहा, साहिल तथा राजा कुशवाहा तीनो निवासी सतना तथा नीरज कुशवाहा व अजीत दोनों निवासी अमरपाटन घूमने निकले थे। वे झझौआ झरना के पास पहुंचे और फोटोग्राफी करने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से वे पानी मे गिर पड़े। एक दूसरे को बचाने की कोशिश में पांचों डूबने लगे। किसी तरह नीरज, राजा तथा अजीत तो बच कर बाहर निकल आये लेकिन बिज्जू और साहिल पानी की तेज धार में बह गए।अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एक युवक बिज्जू कुशवाहा की लाश मिल गई है जबकि साहिल की तलाश जारी है। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू का काम प्रभावित हो रहा है बावजूद इसके टीआई अमरपाटन केपी त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।