ग्वालियर:शिवाय के अपहरण करने वालों को पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा है। देर रात अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने मुरैना के माता बसई इलाके में घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमे दो आरोपी गोली लगने के बाद घायल होकर पकडे गए। घायल होकर पकड़े गए। बदमाशों की पहचान मुरैना के जिगनी निवासी राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के रूप में हुई है। राहुल बंटी के साथ चार लोग इस वारदात में शामिल थे। इनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। गोली लगने के बाद घायल हुए बदमाशों को मुरैना जिला अस्पताल लाया गया है। पकड़े गए बदमाशों से खुलासा हुआ है कि उनका शिवाय गुप्ता के मामा से बिजनेस के लेनदेन को लेकर विवाद था। अब ग्वालियर पुलिस इनसे से डिटेल में पूछताछ करेगी।
ग्वालियर-मुरैना में पांच साल में कितनी लाल अपाचे रजिस्टर्ड हुईं, पुलिस ने इसकी डिटेल खंगाली थी। साथ ही यह भी पता लगाया गया कि हाल ही में लाल रंग की अपाचे किन-किन थाना क्षेत्र से चोरी हुई। पुलिस को यह भी आशंका थी कि अपहरणकर्ता पेशेवर हैं तो उन्होंने वारदात में चोरी के वाहन का उपयोग किया है। बदमाशों की तलाश में एसआईटी उतरी थी, आईजी, एसपी मॉनिटरिंग कर रहे थे। ग्वालियर में 13 फरवरी की सुबह 8.10 बजे लाल बाइक पर सवार दो बदमाश मां की आंख में मिर्च डालकर 6 साल के मासूम शिवाय गुप्ता का अपहरण कर ले गए थे। इस मामले पर सीधे प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव व प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना की नजर थी।