ट्रैक पर भरा मलबा, कई घण्टे रुका रहा रेल यातायात 

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेल खंड के गिरवर स्टेशन के समीप आज भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो गया, जिससे ट्रेक की मिट्टी व गिट्टी तो बही ही साथ ही भारी मात्रा में मलवा ट्रैक पर जमा हो गया, जिससे रेल संचालन अवरुद्ध हो गया।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश का सिस्टम भी सक्रिय है, जिससे मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी सहित कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। बताया जाता है कि पमरे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलखंड के गिरवर स्टेशन के समीप लैंड स्लाइड हो गया। पहले तो ट्रैक की मिट्टी व गिट्टी काफी दूर की बह गई, वहीं पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में मलबा ट्रैक पर जमा हो गया। जिसके बाद दोनों लाइनों पर यातायात अवरुद्ध होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक यह घटना सुबह 5.30 बजे के लगभग की है, जिस स्थान पर घटना हुई, वहां पर रेल ट्रैक के ऊपर से ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है, भारी बारिश के चलते इसी ओवर ब्रिज की मिट्टी ट्रैक पर बह कर आ गई जिससे यातायात कई घंटे तक बाधित रहा। बताया जाता है कि अप ट्रेक को प्रातः: 8.30 बजे चालू किया गया, उसके बाद डाउन ट्रेक पर यातायात 10.30 बजे के लगभग शुरू किया जा सका है। बचाव व राहत कार्य में जुटे कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए जबलपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा भोजन, नाश्ता, पानी का प्रबंध भी किया गया।

Next Post

मोबाइल लूटकर भागे आटो सवार तीन बदमाश

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ऐशबाग के पुष्पा नगर इलाके की घटना दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था युवक भोपाल, 23 जुलाई. दुकान बंद कर घर जा रहे बाइक सवार एक युवक को आटो में सवार तीन बदमाशों ने […]

You May Like