बर्थ-डे गैंग पर कसा पुलिस ने शिकांजा

एडिशनल डीसीपी बोले बर्थडे बॉय को पुलिस करेंगी जिलाबदर
इंदौर: पिछले दिनों बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक बर्थडे बॉय का बर्थ-डे मनाने पहुंची बर्थडे गैंग ने आंतक मचाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांचकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एडिशनल डीसीपी का कहना हैं कि बार्थडे बॉय पर जिलाबदर की तैयारी की जा रही है.उल्लेखनीय है कि बाणगंगा क्षेत्र में पिछले दिनों बर्थडे गैंग ने जमकर आतंक मचाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जो पुलिस के पास भी पहुंचा. इस पर पुलिस ने बुलेट से बंदूक की आवाज निकालने वाले युवकों के खिलाफ को ढंूढकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक जिस बर्थडे बॉय का बर्थ-डे मनाने के लिए क्षेत्र में आंतक फैला रहे थे, उस बर्थडे बॉय पर अब पुलिस जिलाबदर की कार्रवाई कर रही है. इस प्रकार की कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

बाणगंगा थाना क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुड्डू शुक्ला के भतीजे अभय शुक्ला का बर्थडे था. इस दौरान बड़ी संख्या में उसके समर्थक युवक क्षेत्र उसका बर्थडे मनाने के लिए बुलेट के साइलेंसर से बंदूक की आवाज निकालते हुए पहुंचे थे. इसका उन्होंने बकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके आधार पर ही अब पुलिस बर्थडे बॉय पर जिलाबदर की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. अभय शुक्ला पर अपराधिक रिकॉर्ड है.

पहली बार ऐसी कार्रवाई
शहर में रसूखदारों के बर्थडे मनाने वाली गैंग के खिलाफ अभी तक पुलिस सिर्फ चालानी कार्रवाई ही करती है, यह पहला मामला हैं, जब पुलिस ने किसी के उपर जिलाबदर की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

इनका कहना है…
एडिशनल डीसीपी रामस्नेहि मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस में कुछ मॉडिफाइड बुलेड से गोलियों जैसे आवाज निकाल कर क्षेत्र में सनसनी फैलाई जा रही थी. इस पर आरोपियों के ऊपर मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर चालानी कार्रवाई की जा रही है. यह लोग जिसका बर्थडे मना रहे थे, उसका पूर्व में अपराधिक रिकार्ड होने से उस पर अब जिलाबदर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Next Post

श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को निर्माणाधीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को निर्माणाधीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like