अवैध शराब बिक्री करने वालों व सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई

नवभारत न्यूज

खंडवा। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला खंडवा में प्रतिदिन वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है। जिसके तहत कुल 22 गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थाई वारंट,24 जमानती वारंट,39 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किये गए।

जिले मे कुल 03 आरोपियों के विरुद्ध 03 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है एवं कुल 46 लीटर अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब कुल कीमती 6000/-रूपये जप्त की गई है। थाना कोतवाली में आरोपीया सुनिता बाई पति गया प्रसाद धीमान उम्र 45 साल निवासी ग्राम टिगरियाव फेल जिला खंडवा के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1800/-रूपये की जप्त की गई। थाना छैगांवमाकन में आरोपी बालकराम पिता रामलाल जाति निहाल उम्र 38 साल नि आबुद के कब्जे से 20 क्वाटर देशी प्लेन शराब 3.6 लीटर शराब कीमती 1200/-रू. की जप्त की गई।

थाना पिपलोद में आरोपी दिलीप पिता गंगाराम हल्वी उम्र 40 साल निवासी लछोराखुर्द के कब्जे से 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 3000/-रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

जिले मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना हेलमेट,सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 08 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 3200/-रुपये वसूल किए गए है।

थाना धगनांव में आरोपी अनिल पिता मिठठूलाल प्रजापति उम्र 38 साल निवासी रेवाडा के कब्जे से सट्टा उपकरण व नगदी 380/-रू की जप्त की गई। थाना खालवा में आरोपी संतोष पिता अनारसिंह काजले जाति कोरकू उम्र 22 साल नि ग्राम गौमुखढाना के कब्जे से 04 सट्टा अंक लिखी पर्चीया एक नीली स्याही का लीड पेन व नगदी 375/-रूपये की जप्त की गई। जिस पर से उपरोक्त आरोपियो के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जिले के विभिन्न थानो में कुल 112 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 101 प्रकरण 104 अनावेदकों के विरुद्ध, 110 जा. फौ. के तहत 05 प्रकरण 05 अनावेदकों के विरुद्ध, 151 जा. फौ. के तहत 02 प्रकरण 03 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। कुल 31 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।

Next Post

दहेज की मांग पूरी न हुई तो लौटी बारात......

Sun Apr 21 , 2024
मंडलोई परिवार ने दुल्हे पक्ष पर लगाया 20 लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप, मामला दर्ज   खरगोन। कोतवाली क्षेत्र में मनचाहा दहेज नही मिलने पर बारात लौटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुल्हे सहित परिवार के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वही बारात लौटने पर […]

You May Like