इंदौर। इंदौर में आज शहर सरकार का बजट पेश किया गया। बजट में किसी नए कर का ऐलान नहीं है। ना ही किसी प्रकार का कोई शुल्क बढ़ाया गया है।
8236 करोड़ का बजट व्यय बताया गया है।
जोमाटो की तर्ज पर अब डिजिटल तरीके से होगा कचरा कलेक्शन
ऑर्डर देकर लोग बुला सकेंगे घर पर कचरा गाड़ी ।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा एप से होगी इसकी शुरुआत- नगर निगम की नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए निगम ने 350 करोड़ का लोन लेना तय किया है। उधर,
धार रोड से चंदन नगर होते हुए एयर पोर्ट को जोड़ने वाला ब्रिज बनाया जाएगा।