मार्केटा वोंद्रोसोवा यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल से हटीं

न्यूयॉर्क, 03 सितंबर (वार्ता) चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा ने घुटने की चोट का हवाला देते हुए बेलारुस की आर्यना सबालेंका के खिलाफ यूएस ओपन महिला एकल क्वार्टर फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया।
मंगलवार को 2023 विंबलडन चैंपियन वोंद्रोसोवा के हटने के साथ, गत चैंपियन सबालेंका वॉकओवर के जरिए सेमीफाइनल में पहुंच गईं। अब उनका सामना अमेरिका की दिग्गज जेसिका पेगुला से होगा।
वोंद्रोसोवा ने एक बयान में कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि घुटने की चोट के कारण मुझे अपने क्वार्टर फाइनल मैच से हटना पड़ रहा है। मैंने कोर्ट पर उतरने की पूरा प्रयास किया, लेकिन वार्म-अप के दौरान मेरे घुटने में फिर से दर्द महसूस हुआ और टूर्नामेंट डॉक्टर से सलाह लेने के बाद मैंने चोट को और बढ़ाने का जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया। मैं इस टूर्नामेंट में मिले सभी समर्थन की सराहना करती हूं और उन प्रशंसकों से माफी मांगती हूं जो इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मैंने यहां न्यूयॉर्क में बहुत अच्छा समय बिताया और अगले साल वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”
सबालेंका ने सोशल मंच इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिद्वंदी के प्रति सहानुभूति व्यक्त हुए लिखा, “मार्केटा के लिए बहुत दुख है, क्योंकि उसने इतना कुछ झेला है। वह शानदार टेनिस खेल रही है और मैं जानती हूं कि उसे कितना दुख हुआ होगा। अपना ख्याल रखना और मुझे उम्मीद है कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगी।”

Next Post

दक्षिण कोरिया में छुरा घोंपने पर तीन लोगों की मौत

Wed Sep 3 , 2025
सोल, 03 सितंबर (वार्ता) दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में बुधवार को एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर चाकू से हमला किया। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों लोगों की मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्टस में यह जानकारी दी गयी। दक्षिण-पश्चिमी सोल के एक रेस्टोरेंट में […]

You May Like