दक्षिणी यमन में आत्मघाती हमला, 14 सैनिक मारे गये

अदन, 16 अगस्त (वार्ता) यमन स्थित अल-कायदा शाखा से कथित रूप से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार को देश के अशांत दक्षिणी अबयान प्रांत में कार बम विस्फोट कर दिया जिसमें कम से कम 14 सैनिक मारे गये ।

एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि अबयान प्रांत के मुदियाह जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग सात बजे दक्षिणी अंतरिम परिषद (एसटीसी) के साथ गठबंधन करने वाले तीसरे ब्रिगेड बलों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया।

इस आत्मघाती विस्फोट में अनेक लोग हताहत हुए। प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्टों से पता चलता है कि इसमें कम से कम 14 सैनिकों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि विस्फोटकों से लदे वाहन को चला रहे हमलावर ने अलफरीद स्कूल के मुख्यालय में कार बम विस्फोट करने से पहले सैन्य चौकियों को तोड़ दिया, जो वर्तमान में मुदियाह में एसटीसी के बलों के लिए एक अस्थायी बेस के रूप में कार्य करता है।

स्थानीय यमनी सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि चिकित्सा दल गंभीर रूप से घायल सैनिकों का इलाज कर रहे हैं।

अल-कायदा की यमन स्थित शाखा ने फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले की प्रकृति और लक्ष्य को देखते हुए, सुरक्षा अधिकारियों ने इस समूह की संलिप्तता पर गहरा संदेह व्यक्त किया है।

यह घटना यमन में एसटीसी बलों और सरकार समर्थक बलों के खिलाफ हिंसक हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है, जो 2014 से गृह युद्ध का दंश झेल रहा है।

Next Post

नागपट्टिनम-कांकेसंथुराई नौका सेवा फिर से शुरू

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली/कोलंबो, 16 अगस्त (वार्ता) भारत और श्रीलंका के बीच जनता के मध्य संपर्क बढ़ाने के मकसद से नागपट्टिनम और कांकेसंथुराई के बीच नौका सेवा शुक्रवार से फिर से शुरू हो गई। कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने […]

You May Like