युद्धभूमि में कोई समाधान नहीं निकल सकता : मोदी

मॉस्को, 08 जुलाई (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने आज शाम यहां अपने निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मीय स्वागत किया।

श्री मोदी स्थानीय समय के अनुसार करीब 7 बजे नोवो ओगारेवो पहुंचे। श्री पुतिन द्वार पर ही उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। श्री मोदी के पहुंचने पर श्री पुतिन ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और गले मिले। इसके बाद दोनों अंदर चले गए। श्री पुतिन ने प्रधानमंत्री को ‘परम मित्र’ कह कर पुकारा और सबसे पहले चाय पर चर्चा की।

रूसी राष्ट्रपति श्री पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए निजी भोज का आयोजन किया और दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक रूप से विस्तार से चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस यात्रा का फोकस आर्थिक एजेंडे पर है जिसमें ऊर्जा, व्यापार, विनिर्माण और उर्वरक शामिल हैं। दोनों नेताओं ने इन क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बातचीत में प्रधानमंत्री ने यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में इस बात पर भी जोर दिया कि युद्धभूमि में कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है। इसलिए संवाद और कूटनीति के रास्ते पर चलने की कोशिश की जानी चाहिए।

Next Post

अब आईटी के क्षेत्र में पतंजलि करेगा नई क्रांति : रामदेव

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून/हरिद्वार, 08 जुलाई (वार्ता) पतंजलि के आई.टी. संस्थान, भरूआ सॉल्यूशन्स के तत्वावधान में सोमवार को पतंजलि विश्वविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम में ‘कॉरपोरेट ट्रेनिंग फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट/कोर स्किल’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन अवसर पर पतंजलि […]

You May Like