लालू ने मोदी से पूछे सवाल और पत्रकारों को भी पत्रकारिता धर्म निभाने का पढ़ाया पाठ

पटना 25 मई (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आठ सवाल पूछे और पत्रकारों को भी पत्रकारिता धर्म निभाने का पाठ पढ़ाया ।

श्री यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा,”पत्रकार लोग नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले रहे हैं लेकिन कोई अपना पत्रकारिता धर्म नहीं निभा रहा। किसी ने डर के मारे प्रधानमंत्री से नहीं पूछा कि आपने सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ और आपने वह वादा किस आधार और अध्ययन के तहत किया था।”

राजद अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री से किसी पत्रकार ने यह नहीं पूछा कि आपने कहा था कि लाखों करोड़ कालाधन विदेशों में है, प्रत्येक के खाते में 15-15 लाख रुपए यूं ही आ जाएगा, वह क्यों नहीं आया। उन्होंने यह भी पूछा कि आपने गंगा सफ़ाई की बात की थी उसका क्या हुआ। गंगा मैया को पहले से अधिक प्रदूषित कर दिया है लेकिन किसी पत्रकार ने यह सवाल नहीं पूछा ।

श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि पहले देश पर कितना कर्ज था, अब कितना है। दस वर्षों में इन्होंने चार गुणा कर्ज क्यों बढ़ा दिया। प्रधानमंत्री यह भी बताएं कि इन्होंने पूँजीपतियों का 25 लाख करोड़ रुपये माफ़ क्यों किया। उन्होंने कहा कि कोई नोटबंदी का ज़िक्र नहीं कर रहा और न ही इसके फायदे पूछ रहा है।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि किसी पत्रकार ने प्रधानमंत्री से यह सवाल नहीं किया कि इनके कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेरोज़गारी क्यों बढ़ी और बिहार ने उन्हें इतने सांसद दिए लेकिन उन्होंने बिहार को क्या दिया। उन्होंने आगे कहा कि ये इंटरव्यू नहीं पटकथा है। एक सवाल पूछने से पहले पत्रकार मक्खन लगाते है, फिर चासनी में लपेट एक सवाल पूछते है। इंटरव्यू इतना स्क्रिप्टेड भी नहीं होना चाहिए।

Next Post

छठे चरण में मतदान 59 प्रतिशत से अधिक

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email India नयी दिल्ली, 25 मई (वार्ता) भीषण गर्मी और पश्चिम बंगाल में कुछ केन्द्रों पर मतदाताओं के बीच छिटपुट झड़प के बीच लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर […]

You May Like