संदेहियों से पूछतांछ करने में जुटी चितरंगी पुलिस
सिंगरौली :चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरसर कोठार के झगरहवा टोला रामबली जायसवाल के घर से चन्द कदम दूर खलिहान में रामबिलास केवट का लहुलुहान शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके से चितरंगी एसडीओपी एवं टीआई पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।जानकारी के अनुसार ग्राम धानी पिपरी छांदा निवासी रामबिलास उर्फ रिचिका पिता स्व. रामचरण केवट उम्र 55 वर्ष निवासी का शव झगरहवा टोला के खलिहान में खून से लतपथ मिला था।
जहां प्रथम दृष्टया में मृतक के कई जगह धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। चितरंगी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। वही पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये संदेहियों से लगातार पूछतांछ की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई अहम सुराग नही मिला है। एसडीओपी की निगरानी में सतत विवेचान जारी है।