🅱️ नवभारत न्यूज उज्जैन
उज्जैन शिप्रा नदी स्थित दानी गेट की होटल राधे पैलेस के संचालक राधेश्याम गोयल के यहां रविवार की सुबह 10 बजे के लगभग एक व्यक्ति जिसने अपना नाम पंडित लखन निवासी दिल्ली बताया होटल में रुम के लिए चर्चा कर अपना आधार कार्ड इंटी के लिए दिया व होटल संचालक को बातों में उलझाकर रुम लेने के लिए इंकार कर दिया व अपना आधार कार्ड वापस ले लिया उसी दौरान होटल संचालक का मोबाइल अपने कुर्ते की जेब में रख लिया जब कुछ समय बाद होटल संचालक को मोबाइल की याद आईं उपरांत खोजबीन कर होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब पंडित लखन मोबाइल को अपनी जेब में रखते हुए नजर आया होटल संचालक ने पंडित लखन को ढूंढ कर काफी जद्दोजहद के बाद अपना मोबाइल लिया नवभारत ने होटल संचालक से चर्चा की तो उन्होंने बताया की चोरी गया मोबाइल मिलने के कारण संबंधित थाने में कोई शिकायत नहीं की ।
You May Like
-
1 month ago
ट्रक से कुचलकर बाइक सवार ठेकेदार की मौत
-
1 month ago
पायनियर ने लाँच की एआई युक्त स्मार्ट डैशकैम रेंज
-
2 weeks ago
उदय भानु बने युवा कांग्रेस के नये अध्यक्ष