नयी दिल्ली, 21 मार्च (वार्ता) भारतीय विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने बुधवार को मंगोलिया सरकार के विदेश मंत्रालय में स्टेट सेक्रेटरी मुनख्तुशिग लखनाजाव के साथ बैठक की।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि श्री मजूमदार ने गत 19 मार्च को मंगोलिया सरकार के विदेश मंत्रालय में स्टेट सेक्रेटरी के साथ एक परामर्श बैठक की।
विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने भारत-मंगोलिया रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत बनाने और उच्च स्तरीय संबंधों को बनाए रखने पर चर्चा की।
उन्होंने विकासात्मक साझीदारी, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, संस्कृति, क्षमता निर्माण, खनन, रक्षा और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का जायजा लिया। दोनों पक्षों ने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्मारक गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्ष विदेश कार्यालय संविधान (एफओसी) को औपचारिक रूप से सचिव स्तर पर अपग्रेड करने पर भी सहमत हुए।
उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।